पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाममोर्चा ने भी शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मुजफ्फर अहमद भवन में मीडिया से मुखातिब वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस में पहले दो चरण के लिए 60 सीटों में से जो सीटें वाममोर्चा के खाते में आई है उन्हीं पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें अधिकतर पुराने चेहरों पर भरोसा जताया गया है।
उम्मीदवारों की सूची पर एक नज़र
पटाशपुर-सैकत गिरि (सीपीआई) कांथी उत्तर-सुतनु माइती (सीपीअई) खेजुरी-हिमांशु दास (सीपीएम) कांथी साउथ-अनुरूप पांडा (सीपीआई) रामनगर-सब्यसाची जन (सीपीएम) दांतन-शिशिर पात्र (सीपीएम) नयाग्राम- हरिपद सोरेन (सीपीएम) गोपीबल्लपुर-प्रशांत दास (सीपीएम) झाड़ग्राम-मधुजा सेनरॉय (सीपीएम) केशियारीव-पुलिनबिहारी बास्के (सीपीएम) खड़गपुर-शेख सद्दाम अली (सीपीएम) शालबनी-सुशांत घोष (सीपीएम) बिनपुर-दिवाकर हांसदा (सीपीएम) बंदोअन-सुशांत बेसरा (सीपीएम) जयपुर-धीरेन महतो (फॉरवर्ड ब्लॉक) मानबाजार -जमनीकांत मंडी (सीपीएम) काशीपुर-मल्लिका महतो (सीपीएम) पारा-स्वपन बाउरी (सीपीएम) छतना-फाल्गुनी मुखर्जी (आरएसपी) रानीबांध-देबलीना हेम्ब्रम (सीपीएम)
यह भी पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड:पुलिस ढूंढती रह गई और वकील बनकर अदालत जा पहुंचा आरोपी
सेकेंड फेज गोसाबा-अनिल मंडल (आरएसपी) सागर-डॉ. शेख मुकुलेश्वर रहमान (सीपीएम) पांसकुड़ा पूर्व-शेख इब्राहिम अली (सीपीएम) पांसकुड़ा पश्चिम-चित्तदास टैगोर (सीपीआई) नंदकुमार-करुणाशंकर भौमिक (सीपीएम) हल्दिय-मोनिका कर भौमिक (सीपीएम) चांदीपुर-आशीस गुचैत (सीपीएम) नारायणगढ़-तापस सिन्हा (सीपीएम) घटाल-कमल डोलुई (सीपीएम) केशपुर-रामेश्वर डोलुई (सीपीएम) तालाडांगरा-मनोरंजन पात्र (सीपीएम) बडा जोड़ी-सुजीत चक्रवर्ती (सीपीएम) ओंदा-तारापद चक्रवर्ती (फॉरवर्ड ब्लॉक) इंदस-नयन शील (सीपीएम) सोनामुखी-अजीत रॉय (सीपीएम)