गुजरात के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही उसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस नाम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है और इसे सरदार पटेल का अपमान बताया है।
कांग्रेस नेताओं ने मोदी पर लगाया आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटाकर नरेन्द्र मोदी रखना आज़ादी के महानायक का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगते हुए इस फैसले को वापस लेना चाहिए।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर केंद्र पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शायद अब उन्हें यह अहसास हुआ कि इस स्टेडियम का नाम उस गृह मंत्री के नाम पर है, जिसने उनके मूल संगठन (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर प्रतिबंध लगाया था।
यही नहीं, थरूर ने इस बात की भी आशंका जताई कि हो सकता है कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ट्रम्प की तरह किसी अन्य के देश भ्रमण पर वह यहां कार्यक्रम कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि नामकरण की यह पूरी प्रक्रिया लेबलिंग के जरिए नये विरासत निर्माण की शुरुआत भर हो।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव से पहले विजयवर्गीय को सता रहा गिरफ्तारी का डर, ममता पर लगाए गंभीर आरोप
गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने भी मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम किए जाने को सरदार पटेल का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि पहले तो भाजपा सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगती है फिर उन्हीं का अपमान कर रही है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि गुजरात की जनता लौह पुरुष पटेल का अपमान नहीं सहेगी।