गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नकली खाद्य पदार्थों की जांच गली मोहल्ले में भी हो सकेगी। इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से फूड सेफ्टी ऑन हील को हरी झंडी देकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय अक्षर के जाल में फंसी इंग्लिश टीम, चेन्नई टेस्ट में फेल हुए अंग्रेज

जिलाधिकारी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति आमजनमानस को जागरूक करना एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए घरेलू विधि की जानकारी प्राप्त कर सकें। मोबाइल वैन में विभाग के प्रभारी अधिकारी उमाशंकर सिंह को बनाया गया है।
मोबाइल वैन जनपद में 16 फरवरी से 19 फरवरी तक विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की त्वरित जांच कर मिलावट की जानकारी देगी। 16 फरवरी को मॉडल टाउन ईस्ट व विजय नगर जोन, 17 फरवरी को इन्दिरापुरम, 18 फरवरी को मोहन नगर जोन व 19 फरवरी को कविनगर जोन में रहेगी।
जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने जनसामान्य से आह्वान किया है कि जनपद वासी मोबाइल वैन का सद्उपयोग अपने खाद्य पदार्थो की जांच करा सकते हैं। अभिहित अधिकारी गजियाबाद, मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ रेजिडेंसियल वेलफेयर एसोशिएसन, गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल तेजन्दर पाल त्यागी, संध्या त्यागी आदि उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine