नौकरीपेशा लोगों के लिए आने वाला है नया नियम, सप्ताह में 4 दिन काम, 3 दिन आराम

हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी मिले। दरअसल, केंद्र सरकार हफ्ते में चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी की योजना पर विचार कर रही है।

सूत्रों के अनुसार सरकार कंपनियों को उनकी सुविधा के मुताबिक हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन छुट्ठी की योजना को मंजूरी दे सकती है। हालांकि, इसके लिए 12 घंटे तक की लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ सकता है।

श्रम मंत्रालय के पुराने नियम के मुताबिक हालांकि इस योजना के तहत भी सप्ताह में 48 घंटे काम करने का नियम जारी रहेगा, लेकिन कंपनियों को तीन शिफ्ट में काम कराने की मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि, 12 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में 4 दिन काम करने की छूट होगी। इसी तरह 10 घंटे की शिफ्ट वालों को 5 दिन और 8 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में 6 दिन काम करना होगा।

नए नियम के मुताबिक, कंपनियों को नया वर्क वीक शुरू करने से पहले ही कर्मचारियों को छुट्टी देनी होगी। नया लेबर कोड लागू होने के बाद कंपनियों के पास 8 से 12 घंटे की शिफ्ट चुनने की आजादी होगी। कंपनियां मांग, इंडस्ट्री और लोकेशन के लिहाज से इस पर विचार कर सकेंगी।

यह भी पढ़ें: उप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, योगी सरकार 22 को पेश करेगी बजट

नए नियम को लेकर जानकारों का मानना है कि इस योजना के आने से आईटी और शेयर्ड सर्विसेज जैसे सेक्टर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा। एक दिन में 12 घंटे काम से 24 घंटे चलने वाली कंपनियों में 1 दिन में सिर्फ 2 शिफ्ट में ही काम कर पाएंगी, जिससे नौकरियां मिलने के मौके घट सकते हैं। इसके अलावा लंबी शिफ्ट से कर्मचारियों के काम और निजी जिंदगी पर भी असर पड़ सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...