इंदौर। गुंडों, माफियाओं और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार सुबह एबी रोड पर स्थित एक ढाबे और नावदा पंथ में एक होटल को नेस्तनाबूद कर दिया गया, जिनमें अवैध तरीके से शराब परोसी जाती थी।
भारतीय सेना के सबसे अनुभवी घोड़े रियो को मिला प्रशंसा पत्र
इंदौर: अवैध शराब परोसने वाले ढाबे और होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर
इंदौर: अवैध शराब परोसने वाले ढाबे और होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर: कलेक्टर मनीष सिंह को शिकायत मिली थी कि AB रोड स्थित ढाबा मिडलैंड और नावदा पंथ में होटल सुकून पर अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसी जाती है। इस पर कलेक्टर ने अवैध शराब बेचने वाले ढाबों और अन्य संस्थानों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन, पुलिस और नगरनिगम की टीम सोमवार सुबह ढाबा मिडलैंड और होटल सुकून को ढहाने के लिए पहुंच गई। बांस, लकड़ी और टीन शेड डालकर बने ये निर्माण गिराने में ज्यादा देर नहीं लगी। बुलडोजर के धक्का मारते ही ढाबा और होटल जमींदोज हो गए। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग का अमला भी मौजूद रहा।