लखनऊ। राजधानी के लोकभवन के बाहर सोमवार को एक पीड़ित युवक ने खुद को आग लगा ली। भवन की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
लोकभवन के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, सुनवाई नहीं होने से परेशान था
लोकभवन के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, सुनवाई नहीं होने से परेशान था: हजरतगंज थाना पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम 36 वर्षीय उमाशंकर है, जो कन्नौज का रहने वाला है। पीड़ित का आरोप है कि कुछ भूमाफियाओं ने उसकी जमीन को कब्जा कर लिया है। वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा।
लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। अधिकारियों से भी गुहार लगाई, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। जमीन पर कब्जा होने और शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत होकर उसने आज लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
लखनऊ: लोकभवन के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, सुनवाई नहीं होने से परेशान था: इससे पहले भी लखनऊ में विधानसभा के सामने कई पीड़ित लोग खुद को आग लगा चुके हैं। प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये यहां भारी पुलिस बल भी निगारानी के लिये लगा रखा है। इसके बावजूद पीड़ित लोग यहां आत्मदाह का प्रयास करने में सफल हो रहे हैं।