लखनऊ। इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति ने रविवार को एक अति महत्वपूर्ण बैठक देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुलाई गई, जिसमें तमाम कालोनियों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर चर्चा की गई।

महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि इंदिरा नगर समेत उसके आसपास के सैकड़ों कालोनियों में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है जिससे आवासीय कॉलोनी के बच्चे घर से निकलने में डरते हैं और सभी लोग परेशान हैं महासमिति को लगातार शिकायत मिल रही है कि कुत्तों की संख्या प्रमुख रूप से शिवाजीपुरम, तकरोही, हरिहर नगर, पटेल नगर, मायावती कॉलोनी, मलिन बस्तियों में बढ़ी हुयी बड़ी है महासमिति में नगर आयुक्त को पत्र लिखा है कि अभियान चलाकर आवारा कुत्तों की नसबंदी कराई जाए तथा इन्हें कालोनियों से अलग रखा जाए जिससे निवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।
लखनऊ जन कल्याण महामंच के अध्यक्ष पीतांबर भट्ट ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि पूरे लखनऊ में अभियान चलाकर आवारा कुत्तों पर लगाम लगाई जाए ।
बैठक में गंगा शरण श्रीवास्तव, ए.पी. सिंह पनवार, सविता शुक्ला, नितिन सिंह पटेल, सुरेश पांडे, हरिशंकर वर्मा, अशोक वर्मा, सुभाष शर्मा, नरेश त्रिवेदी, पीके जैन, डॉक्टर आर.पी सिंह, विनोद चौधरी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine