शिमला। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दम्पति की मौत हो गई है। मृतक शिमला के उपनगर समरहिल के रहने वाले थे। इनकी पहचान दीपक (33) और शिवानी (25) पत्नी दीपक के रूप में हुई है। दीपक की दो माह पहले ही शादी हुई थी और वह पत्नी संग अपने ससुराल अम्बाला जा रहा था। दोनों सेंट्रो कार एचपी 63ए-0713 में सवार थे। कार को दीपक चला रहा था।
जीआरपी-आरपीएफ ने दो महिला तस्करों के साथ 145 कछुए बरामद किये

पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2:00 बजे कालका-शिमला हाइवे से सैंटरो बेकाबू होकर नीचे संकटमोचन की तरफ जाने वाले लिंक रोड पर जा गिरी। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और दम्पति बुरी तरह जख्मी हुई।
पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और हादसे का शिकार हुई दम्पति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया है।
एसपी शिमला मोहित चावला ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कार में दो ही लोग सवार थे और इनकी मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुर्घटना को लेकर बालूगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine