वॉशिंगटन। विश्व बैंक अफ्रीकी देशों में वैक्सीनेशन के लिए 12 बिलियन डॉलर देगा। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने बताया कि यह वित्तीय मदद ग्रांट के तौर पर अफ्रीकी देशों को दी जाएगी।
मिनी स्टेडियम जिसमें ‘खेल’ है न ‘खिलाड़ी’, खोता जा रहा अपनी ‘पहचान’
अफ्रीकी देशों में वैक्सीनेशन के लिए 12 बिलियन डॉलर देगा विश्व बैंक
उन्होंने बताया कि वह अफ्रीका के 21 देशों में इमरजेंसी वैक्सीन फाइनेंसिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहा है। इन देशों में इथोपिया, नाइजर, मोजाम्बिक, ट्यूनेशिया, एसवाटिनी, काबोवेरडे शामिल हैं।
अफ्रीका सेंटर्स फॉर डीजीज कंट्रोल के मुताबिक अफ्रीका के 3 बिलियन लोगों में से 60 प्रतिशत लोगों को 10 बिलियन डॉलर से 15 बिलियन डॉलर में वैक्सीनेट किया जाएगा।
मालपास ने यह भी बताया कि पिछले साल मार्च में कोरोना की शुरुआत से विश्व बैंक ने अफ्रीकी देशों को 25 बिलियन डॉलर मदद स्वरूप देने की बात कही है।