प्रयागराज,30 जनवरी। योगी सरकार की ऑपरेशन माफिया अभियान के तहत पीडीए एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम शनिवार को माफिया अतीक अहमद के दो और करीबी अपराधियों के अवैध बने आलीशान मकान को जेसीबी लगाकर जमीदोंज किया है। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी आलोक पाण्डेय ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी मोहल्ले में 100 फिट रोड निवासी लुकमान नाटे और साबू का आलीशान मकान बने हुए है। दोनों ने माफिया अतीक के सहपर अवैध तरीके से वगैर नक्शा पास कराए ही निर्माण कराया है। लुकमान नाटे और साबू के खिलाफ धूमनगंज, करेली, खुल्दाबाद समेत विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। साबू एक आपराधिक मामले में नैनी जेल में बन्द है। दोनों सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी है, जिसके चलते सपा शासन के समय दबंगई के बल पर अवैध निर्माण करा लिया।
यह भी पढ़ें: एसपी के निरीक्षण में लापरवाह थानाध्यक्ष लाईन हाजिर, दो दरोगा-दो आरक्षी निलंबित
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार की जीरो ट्रालेंस नीति के तहत ऐसे अपराधियों के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रयागराज विकास प्राधिकारण की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है। अभियान के तहत गुजरात के अहमदाबाद जेल में बन्द माफिया अतीक अहमद के उक्त दोनों अपराधी अति करीबी माने जाते है। अभियान के तहत दोनों के अवैध बने निर्माण को आज धवस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन एवं प्रयागराज विकास प्राधिकारण की संयुक्त टीम कई जेसीबी मशीन एवं भारी संख्या में मजदूर और कई थानों की पुलिस एवं पीएसी के साथ सुबह कसारी मोहल्ले में 100 फिट रोड स्थित दोनों अपराधियों के आवास पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है।