कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर तमिलनाडु दौरे पर हैं। अपने इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार को राहुल कोयंबटूर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर आड़े हाथों लिया है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी का तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कोयंबटूर में राहुल गांधी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा।
इसके पहले इसी महीने राहुल गांधी ‘जल्लीकट्टू’ को देखने भी तमिलनाडु गए थे। उस समय भी उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने तब भी तमिल संस्कृति के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि मैं दिल्ली से यहां एक बहुत ही लोकप्रिय आयोजन देखने आया क्योंकि मैं मानता हूं कि तमिल संस्कृति, तमिल भाषा और तमिल इतिहास भारत के भविष्य के लिए जरूरी है तथा इनका सम्मान करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के पहले नाकाम हुए आतंकियों के नापाक इरादे, तबाह हुए सारे मंसूबे
जल्लीकट्टू प्रोग्राम में हिस्सा लेने पर राहुल गांधी की जमकर आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। लोगों का कहना है कि साल 2016 के कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जल्लीकट्टू को बैन करना शामिल था।