लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी के बलिदानी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की जयन्ती आज शौर्य दिवस के रूप में मनायी गयी। सभी पदाधिकारियों ने कमलेश तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी गौरव वर्मा ने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना कादरी द्वारा कमलेश तिवारी भगवा आतंकी कहे जाने पर योगी सरकार से यह मांग की कि मौलाना कादरी पर रासुका लगाये।
राज्य कर्मचारी महासंघ ने भरी हुंकार, सरकार से कर्मचारियों का हक लेकर रहेंगे
अब मथुरा-काशी की मुक्ति के लिए यज्ञ शुरू, प्रतिदिन जलेंगे हजारों दीपक
विष्णुनगर स्थित कार्यालय में हुये जयन्ती समारोह में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, संगठन मंत्री मोहित मिश्रा, राजेश मणि त्रिपाठी, सुशील बाजपेई, प्रदीप पांडेय, चंद्रभान शर्मा, लोकेश, शिशिर,सीटू शुक्ल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर कमलेश तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये, इसके उपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने कहा कि आज बहुत ही गर्व का दिन है कि हिंदू शेर कमलेश तिवारी का जन्मदिवस है और आज पूरा हिंदू जनमानस इसको शौर्य दिवस के रूप में मना रहा है।
वहीं प्रदेश प्रभारी गौरव वर्मा ने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना कादरी द्वारा कमलेश तिवारी भगवा आतंकी कहे जाने पर योगी सरकार से यह मांग की कि मौलाना कादरी पर रासुका लगाये।
इस मौके पर संगठन मंत्री मोहित मिश्रा ने कहा कि कमलेश तिवारी एक नाम नहीं विचारधारा है। जो कि हिंदुओं के रक्त में धारा प्रवाह जारी रहेगा और सरकार के जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। जो कि हत्या के वक्त कहा गया था कि कमलेश तिवारी जी का मुकदमा फास्ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। वो अभी तक नहीं चलाया गया है। सरकार यह दोगली राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है।