लोग मंदिर भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के लिए जाते है, मंदिर जाने वाला हर भक्त मन में ये कामना ले कर जाता है कि भगवान उसे आशीर्वाद दे। लेकिन अगर उसी मंदिर में भगवान की जगह अगर आपको आशीर्वाद कुत्ते से मिलने लगे तो… जी हां ये सच है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सबके होश उड़े हुए है।

दरअसल इस वीडियो में मंदिर के बाहर बैठा एक डॉगी वहां आने-जाने वालें लोगों को आशीर्वाद दे रहा है और सभी लोगों से हाथ भी मिला रहा है, जिसे देखकर सभी लोग हैरान है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वायरल वीडियो सिद्धटेक के सिद्धिविनायक मंदिर का बताया जा रहा है। वहीं, एक के शख्स ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अच्छे-अच्छे ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।
बता दें, कि इस वीडियो को फेसबुक यूजर अरुण लिमादिया (Arun Limadia) ने शेयर किया है। उन्होंने फेसबुक पर दो वीडियो शेयर किए हैं। जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह से शादी करने से डर रही थी दीपिका, अभिनेत्री ने खुद बताई वजह
वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि मंदिर से बाहर जाने के रास्ते पर एक एक डॉगी बैठा है, जो मंदिर से बाहर आने वाले भक्तों को अपना पंजा उठाकर आशीर्वाद दे रहा है और उनसे हाथ भी मिला रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग इस डॉगी के फैन हो गए हैं और वीडियो देखकर इसकी जमकर भी तारीफ कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine