लखनऊ। बहुत जल्द पूर्वांचल क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की टेंट सिटी विकसित होगी। यहां 200 टेंट कॉटेज बनाए जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब गंगा किनारे ऐसी टेंट सिटी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
गोरखपुर में फहरायेगा प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा, 15 किमी दूर से देखा जा सकेगा

यूपी: पूर्वांचल में गंगा तट पर बनेगी पहली टेंट सिटी, 200 टेंट कॉटेज बनेंगे
खबरों के मुताबिक मिर्जापुर में गंगा तट पर स्थित ऐतिहासिक चुनार किला परिसर में पूर्वांचल की पहली टेंट सिटी बसाई जाएगी। यहां लगभग दो सौ टेंट के कॉटेज बनवाने के लिए ढाई बीघा भूमि अधिगृहित की गई है। पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार ने स्वीकृत करने के साथ ही शासन को पत्र भेजकर बजट मुहैया कराने का अनुरोध किया है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित जिला भ्रमण के दौरान टेंट सिटी की भी स्वीकृति मिल जाएगी।
चुनार किला जिले का खूबसूरत पर्यटक स्थल है। किले के पास से बहती गंगा इसकी खूबसूरती में चारचांद लगा रही है। किले पर उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य से लेकर शेरशाह सूरी और हुंमायू तक का कब्जा रहा है। शेरशाह सूरी ने एक बार किले का पुर्ननिर्माण भी करा चुके हैं। परिसर में अब पूर्वांचल का पहला टेंट सिटी बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां खाली लगभग ढाई बीघा जमीन पर पर्यटकों को रात गुजारने के लिए दो सौ टेंट के कॉटेज बनवाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक कॉटेज आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। किला परिसर में ही पर्यटकों के रहने और भोजन की भी व्यवस्था होगी। जिस स्थान पर कॉटेज बनवाए जा रहे हैं, उस स्थान से अलसुबह पर्यटक गंगा की सुरम्य वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव को नवागत डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार ने हरी झंडी दे दी है। उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार से सप्ताह भर के अंदर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के लिए भी कहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine