आजकल के पढ़े लिखे दौर में भी कुछ बातें ऐसी है जिन पर लोग आंख बंद करके विशवास करते है। अक्सर लोगों को हाथों में अलग-अलग तरह के रत्न या पत्थर से जड़ी अंगूठियां तो पहने देखा ही होगा। यह बात हम सभी जानते है कि उनमें कई लोग तो ज्योतिष शास्त्र की सलाह पर हाथ में रत्नों वाली अंगूठी या फिर ब्रेसलेट में या गले की चेन में रत्नों को मढ़वाकर पहनते हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ एक दूसरे को देख कर ही ऐसा करते है।

राशि के अनुसार पहने जाने वाले ये रत्न अलग-अलग रंगों के होते हैं। इन्हें पहनने के पीछे की वजह जातक की कुंडली में उपस्थित कोई दोष या फिर किसी ग्रह की स्थिति होती है। मगर आजकल रत्नों के अलावा भी कई तरह की अंगूठियां लोगों के हाथों में दिखती हैं जिसमें से एक है ‘कछुए वाली अंगूठी।’ जिसे लोग बिना किसी ज्योतिष से पूछे ही पहन लेते है।
अक्सर आपने कछुवे की अंगूठी पहने हुए कई लोगों को देखा होगा। परन्तु बहुत से लोग नहीं जानते की कछुवे वाली अंगूठी पहनना शुभ भले ही माना जाता है परन्तु हर किसी को ये शुभ फल नहीं देता। यह अंगूठी हर राशि के लोगों के लिए लाभकारी नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों के लिए ये उत्तम भाग्य फल देता है पर कुछ राशियां ऐसी भी है जिन्हें ये बिलकुल भी विपरीत प्रभाव देता।
यह भी पढ़ें: पैरों के तलवे की रेखाओं में छिपे होते कई राज, जाने क्या कहती है आपकी रेखाएं
ऐसे में यदि इन राशियों के जातक हाथ में कछुवे की अंगूठी को धारण करते है तो बर्बादी निश्चित है। आज हम बताने जा रहे है कि किन राशियों के लिए कछुए वाली अंगूठी अशुभ होती है, आइए जानते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को भूलकर भी कछुए की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए।
किस प्रकार पड़ता है बुरा प्रभाव
इन राशियों के जातको को कछुए की अंगूठी पहनने से इसका विपरीत प्रभाव होता है और उनके व्यापार और कामकाज में नुकसान होता है। इनके जीवन में दुख-दर्द बढ़ जाता है और परिवार में क्लेश का वातावरण बन जाता है। और इनकी धन-दौलत में कमी आने लगती है। इसलिए इन राशियों के लोग भूलकर भी कछुए की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine