बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल साल 2020 में महाराष्ट्र सरकार से लगातार पंगा लेती रही, कई मोर्चों पर अभिनेत्री कंगना और शिवसेना सरकार के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला था। अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की तनातनी इस नए साल में भी जारी है। अब कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को ‘महाविनाशकारी सरकार’ बता डाला। इस बार कंगना के इस गुस्से की पीछे की वजह है दिंडोशी सिविल कोर्ट का एक फैसला….
दरअसल, हाल ही में मुंबई के दिंडोशी सिविल कोर्ट ने कंगना के फ्लैटों में अनधिकृत निर्माण कार्य को गिराने से BMC को रोकने की उनकी याचिका पर अपना फैसला सुना था। अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि कंगना के फ्लैटों में नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसके साथ ही अदालत ने कंगना की याचिका को भी खारिज कर दिया है।
जिसके बाद, दिंडोशी सिविल कोर्ट के इस फैसले पर कंगना रनौत ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार को महाविनाशकारी सरकार बताते हुए इस फैसले को उनका प्रोप्गेंडा करार दिया है। साथ ही ये भी कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगी।
इसी पूरे मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए जस्टिस एल. एस. चव्हाण ने कहा कि “अभिनेत्री ने खार इलाके में स्थित 16 मंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर अपने तीन फ्लैटों को मिला कर एक यूनिट में बदल लिया था। जिसके तहत उन्होने संक एरिया, डक्ट एरिया और आम रास्ते को भी कवर कर लिया। ये स्वीकृत योजना का गंभीर उल्लंघन है।” कोर्ट ने यह कहते हुए कंगना की याचिका को ख़ारिज कर दिया कि एक्ट्रेस यह साबित करने में सफल नहीं रही कि कैसे बीएमसी का नोटिस कानूनी रूप से गलत है।
शिवसेना को लेकर कंगना ने दिया बड़ा बयान
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है “महाविनाशकारी सरकार द्वारा नकली प्रचार, मैंने किसी भी फ्लैट को नहीं जोड़ा, पूरी इमारत उसी तरह से बनाई गई है, एक-एक अपार्टमेंट, हर मंजिल, मैंने इसे ऐसे ही खरीदा था। पूरी इमारत में बीएमसी सिर्फ मुझे ही परेशान कर रही है। हम उच्च न्यायालय से लड़ेंगे।”
आपको बता दें, कि यह पूरा मामला कंगना रनौत के खार इलाके में स्थित घर से संबंधित है। जहां बीएमसी का आरोप है कि कंगना ने इस फ्लैट में अवैध निर्माण किया है, तो वहीं कंगना ने इस आरोप को गलत बताते हुए एक याचिका दर्ज की थी और बीएमसी द्वारा तोड़क कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने किया ऐसा काम, मुश्किल में पड़ गई पूरी टीम इंडिया
बता दें कि, साल 2018 में बीएमसी द्वारा कंगना रनौत को उनके खार वाले घर में अनधिकृत निर्माण कार्य के लिए के लिए नोटिस जारी किया गया था।