कोरोना के संक्रमण चलते ये साल घर में बैठे-बैठे ही बीत गया। साथ ही साथ लोग घर में बैठकर ही हर त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में नए साल का सबको बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2021 सभी के लिए खुशियां लेकर आए।
ऐसे में नए साल का सेलिब्रेशन भी जरूरी है और इसमें Wynk Music आपका साथ देगा। नवरात्र और दिवाली के बाद म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Wynk Music ने नए साल की पार्टी आयोजित कर रहा है। इसमें आप घर बैठे कई बड़े कलाकारों की लाइव परफॉर्मेंस का मजा ले सकेंगे। Wynk Music का यह न्यू ईयर फेस्ट 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा। तो आपको घर में बैठकर भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक ख़ास मौका मिल रहा है।
Wynk Music के न्यू ईयर फेस्ट में बड़े कलाकार लाइव परफॉर्मेंस देंगे, इसमें टोनी कक्कड़, यूफोरिया, डीजे अली मर्चेंट, निखिता गांधी और सनम जैसे कलाकाल शामिल हैं। सभी इच्छुक लोग अपने घर बैठे सुरक्षित तरीके से इन बेहतरीन कलाकारों के साथ जुड़ सकते हैं, क्योंकि वे साल 2021 का स्टाइल से स्वागत करने के लिए Wynk स्टेज पर दमदार लाइव परफॉर्मेंसेस देंगे। Wynk स्टेज का इंटरैक्टिव यूएक्स यूजर्स को रियल-टाइम में मैसेज, सॉन्ग रिक्वेस्ट पोस्ट करने और कलाकारों के साथ बात करने का मौका भी देगा।
यह भी पढ़ें: पैरों के तलवे की रेखाओं में छिपे होते कई राज, जाने क्या कहती है आपकी रेखाएं
Wynk स्टेज सभी के लिए उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल वह यूजर्स भी कर सकते हैं जिनके पास एयरटेल पर सब्सक्रिप्शन नहीं है। अगर आप भी इस ऐप के जरिए न्यू ईयर फेस्ट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर Wynk Music ऐप डाउनलोड करना होगा। विंक प्रीमियम में 29 रुपये का एक महीने का सब्सक्रिप्शन उन्हें चार दिनों के सभी कॉन्सर्ट्स का एक्सेस देगा। एयरटेल थैंक्स और विंक म्यूजिक प्रीमियम के सभी ग्राहकों को इन ऑनलाइन कॉन्सर्ट्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स के अलावा, न्यू ईयर फेस्ट को www।wynkmusic।in से वेब (पीसी के लिये) पर भी एक्सेस किया जा सकता है।