प्लास्टिक का गोदाम धूं-धूं कर जला, आग की लपटों में लाखों रुपये हुए खाक

गोण्डा। घटना गोण्डा से आई है जिसमें एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में ऐसी भीषण आग लगी कि उसमें रखा लाखों रुपये का सामान जलकल खाक हो गया। बता दें कि यह घटना मालवीय नगर स्थित गुरुद्वारा के समीप गली में रविवार देर रात घटी। यहां प्लास्टिक सामान के गोदाम में आग लग गई जो देखते ही देखते बेकाबू होने लगी।

अमित शाह के दावे पर तृणमूल के पीके ने किया बड़ा ऐलान, बीजेपी ने भी जड़ दिया तंज

प्लास्टिक का गोदाम धूं-धूं कर जला

आग की लपटें दूर तक फैल रही थी। आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का विकराल रूप देख कर लोगों में दहशत का माहौल था। जानकारी के मुताबिक चौक से सटे मालवीय नगर की गली में सागर लधानी और विकास लाधानी की घर में ही प्लास्टिक सामान व क्रॉकरी की दो बड़ी दुकानें है, जिसका गोदाम घर की ऊपरी मंजिल में है।

रविवार देर रात गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने घर के पूरे एक फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की वजह से मकान का ऊपरी छज्जा ढह गया। मकान बड़ा होने के कारण गलियों में लोग चारों तरफ से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। अग्निशमन के कर्मियों व लोगो द्वारा कई घंटों आग पर काबू नही पाया जा सका। आग पर काबू पाए जाने के लिए मकान के ऊपरी हिस्से में एक दीवार भी तोड़ी गयी। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।