दरिंदगी और क्रूरता भरी घटना सामने आई है। इस सनसनी फैलाने वाली घटना में दरिंदों ने एक युवक के गले को 10 बार ब्लेड से काटा और उसे मरने के लिये सड़क पर ही छोड़ गये। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद अच्छे-अच्छों की रुह कांप गई।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भीतरी कलह के चलते सोनिया गांधी ने बढ़ाया कदम, लिया बड़ा फैसला

कांपी रूह: गर्दन को 10 बार ब्लेड से काटा, फिर सड़क पर मरने के लिये छोड़ गये दरिंदे
बता दें कि यह सनसनीखेज घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास की है। यहां एक युवक की गर्दन पर पहले एक शख्स ने ब्लेड से वार किया जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर दूसरे शख्स ने उसकी गर्दन पर बैठकर 9 बार ब्लेड से काटा और मरने के लिए छोड़कर भाग गए। यह सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया।
तमिलनाडु में एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक युवक के ऊपर बैठा शख्स ब्लेड से उसकी गर्दन काट रहा है। क्रूर तरीके से की गई यह हत्या चेन्नई में पुदुपेट के पास की है। यह हत्या बुधवार रात को हुई जिसका सीसीटीवी अब वायरल हो रहा है।
मृतक की पहचान कन्नगी नगर में रहने वाले संतोष के नाम से हुई। संतोष एक दिहाड़ी मजदूर था जिसकी 3 लोगों ने बुधवार रात हत्या कर दी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine