बीते दिनों में लगातार सनी देओल की सुरक्षा बढाई जाने की खबरें आ रही है, जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल (Sunny Deol) को किसान आंदोलन के चलते केंद्र सरकार के द्वारा Y केटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इन खबरों को सनी देओल ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है। इस मुद्दे पर सनी देओल ने अपने हाल ही में किये गए ट्वीट में इस सुरक्षा को लेकर सफाई देते हए बताया है कि मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही अभिनेता ने इस तरह की सभी मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है।
सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कल से कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है। मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं।’ अभिनेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैं अपने मीडिया सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करें।’
दरअसल इन खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए कृषि कानूनों का समर्थन करने की टिप्पणियों के बाद मिली। इन खबरों में बताया जा रहा कि सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा में दो कमांडो सहित 11 कर्मी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: अक्षय की तारीफ पर भड़क उठे अभिषेक बच्चन, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अपने 2’ के कारण भी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सनी के साथ उनके पिता धर्मेंद्र, भाई बॉबी और बेटा करण देओल साथ नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है। फैंस भी देओल फैमिली को लम्बें समय के बाद एक साथ बड़े पर्दें पर देखने के लिए बेताब हैं।