बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले आता है, पति-पत्नी की इस जोड़ी को बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल माना जाता है। दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना भी दर्शकों को खूब पसंद आता है।’जूनियर बी’ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अब तक 8 फिल्में साथ की हैं। अब वे जल्द ही 9वीं फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुलाब जामुन’ (Gulab Jamun) में बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी एक साथ दिखाई देगी।

अपने इस मच अवेटेड प्रोजेक्ट के बारे में अभिषेक बच्चन ने खुलकर बात की है। अभिषेक ने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस प्रोजेक्ट के साथ क्या हुआ है। मनमर्जियां में काम करते वक्त मेरा अनुराग के साथ अच्छा टाइम बीता। मुझे उस फिल्म पर गर्व है। मैं उनके (अनुराग) साथ दोबारा काम करने का इंतजार कर रहा हूं।’
वहीं अपनी बीवी ऐश्वर्या के साथ काम करने के बारे में अभिषेक ने कहा, ‘उनके (ऐश्वर्या) साथ काम करना हमेशा से ही खुशी देता है। वह मेरी फेवरेट को-स्टार हैं। जब भी हम साथ काम करते हैं तो वह मुझे अपना बेस्ट करने के लिए प्रेरित करती हैं। हमने वास्तव में कुछ बेहतरीन काम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों को फिर से एक साथ कास्ट किया जाएगा।’
यह भी पढ़ें: राखी सावंत बनी सलमान खान के घर की नई कैप्टन, मचने वाला है शो में नया हंगामा
फिलहाल अभिषेक अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग में बिजी हैं। इससे पहले वे अनुराग बासु की फिल्म ‘लूडो’ में नजर आए थे। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। मालूम हो, अभिषेक और ऐश्वर्या ने कुछ ना कहो, गुरु, उमराव जान, धूम 2, ढाई अक्षर प्रेम के, रावण, हैप्पी एनिवर्सरी, सरकार राज जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी। दोनों के आराध्या नाम की एक बेटी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine