नयी दिल्ली। अगर आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। आज के दौर में अंजान लोगों से रास्ता पूछने में भी लोग हिचकिचाने लगे हैं, क्योंकि आज कल सभी के पास स्मार्टफोन है और उसमें गूगल मैप्स काम करता है जिसकी मदद से वे अपनी मंजिल पर आसानी से पहुंच जाते हैं।
लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए गूगल और एप्पल जैसी कंपनियां अपने मैप्स को लगातार बेहतर बनाने में लगी हुई हैं। अब गूगल मैप्स में एक बड़ा फीचर आने वाला है जो लोगों को ट्रैफिक सिग्नल के बारे में भी जानकारी देगा। जी हां आप घर से निकलते वक्त यह भी जान सकेंगे कि इस वक्त चौंक पर लाइट कौन से रंग की है।

आसान शब्दों में कहें तो गूगल आपको मौजूदा समय में ट्रैफिक जाम के बारे में तो बताता ही है, उसी तरह जल्द ही आपको ट्रैफिक सिग्नल रेड है या ग्रीन इसके बारे में भी जानकारी देगा। फिलहाल इस फीचर की टैस्टिंग हो रही है जिसके पूरे हो जाने के बाद इस फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine