सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले ड्रग्स एंगल आने के बाद जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम ने रिया चक्रवती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कई अन्य लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। अब इस मामले रिया के भाई शौविक को भी मुंबई स्थित स्पेशल NDPS कोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई है। इससे पहले अक्टूबर माह में रिया को शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी। एनसीबी ने शौविक चक्रवती को पूछताछ के दौरान 5 सितंबर गिरफ्तार किया था। ड्रग संबंधी मामले में गिरफ्तारी के करीब तीन माह बाद शौविक को जमानत मिली है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने अक्टूबर माह में रिया को शर्तों के साथ जमानत दे दी थी। रिया चक्रवर्ती की रिहाई से पहले ही मुंबई पुलिस ने मीडिया को सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी सेलिब्रिटी का पीछा किया जाता है या फिर उसके वाहन को रोककर बाइट लेने की कोशिश की जाती है तो इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी सिग्नल पर कोई सेलिब्रेटी रुकता है तो ऐसी स्थिति में उसके वाहन की खिड़की पर जबरदस्ती माइक लगाकर बात करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: पूनम पांडे की इन बोल्ड तस्वीरों को देख मदहोश हुए कई फैंस, छिन गई रातों की नींद
बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने अहम फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती के साथ ही दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को जमानत दी थी। अदालत ने कहा कि रिया की पहली पेशी में भी एनसीबी ने रिमांड नही मांगी थी। इसका मतलब उसने जांच में सहयोग किया था और एजेंसी उसके जवाबों से संतुष्ट थी। गौरतलब है कि NCB ने सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल में अब तक रिया और शौविक चक्रवर्ती सहित करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया था।