भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। दरअसल भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एक बार फिर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। PTI के हवाले से खबर मिली है कि सेना ने POK में घुसकर पिनप्वाइंट स्ट्राइक की है, जिसमें कई आतंकी ठिकानों में तबाह कर दिया है। इस स्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। POK में भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्ट्राइक हैं।
भारतीय सेना ने पहले भी किया था पाकिस्तान के दांत खट्टे
दरअसल, बीते एक सप्ताह से पाकिस्तानी सेना द्वारा LOC पर लगातार गोलीबारी की जा रही थी और भारतीय जवानों और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। इसी हमले को देखते हुए मोदी सरकार ने भारतीय सेना ने फ्री हैंड दे दिया है। इसी फ्री हैंड के बाद सेना ने पाकिस्तान पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक किया है। यह स्ट्राइक पाकिस्तान के इसी करतूत का बदला बताया जा रहा है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी कश्मीर घाटी, बेनकाब हुई आतंकियों की बड़ी साजिश
आपको बता दें कि इसके पहले पिछले साल भी भारतीय वायुसेना ने पुलवामा अटैक का बदला लेते हुए POK में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। 26 फरवरी 2019 को, भारतीय वायु सेना के बारह मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा पार की और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद संचालित आतंकवादी शिविर पर हमला किया। भारतीय विदेश सचिव ने हवाई हमला को “गैर-सैन्य, पूर्वव्यापी हवाई हमला” कहा। यह एयर स्ट्राइक ख़ैबर पख़्तुनख़्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई थी।भारत की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी स्ट्राइक की गई है.