स्नातक व शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय व उससे संबंधित समस्त छात्रनेताओं की एक बैठक गुरूवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह जी ने की तथा संचालन अतुल दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे। स्नातक चुनाव के प्रभारी विधायक नीरज बोरा भी उपस्थित रहे।
बृजेश पाठक ने बैठक में दिलाया भरोसा
बैठक में सर्वसमत्ति से एक स्वर में भाजपा के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी इंजी. अवनीश सिंह व उमेश द्विवेदी को जिताने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी छात्र नेता अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों व अपने पुराने सहपाठियों से संपर्क कर एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में डलवाने का कार्य करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आप सब पूरी ताकत से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने में पूरी ताकत के साथ जुट जाएं। चुनाव में आप सबको संसाधनों की कमी नही आने दी जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने आए सभी छात्र संघ पदाधिकारियों से पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की और कहा कि हम सब चुनाव से संबंधित जरूरतों व समस्याओं हेतु मतदान से पहले कम से कम चार बार अवश्य बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें: 26/11 हमले के मास्टरमाइंड पर गिरी गाज, कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा
बैठक में सभी को जिलेवार जिम्मेदारी भी सौंपी गई। सुशील तिवारी पम्मी,अतुल दीक्षित व बजरंगी सिंह बज्जू को बूथवार व क्वार्डिनेशन की जिम्मेदारी भी दी गयी। बैठक में मुख्य रूप से अनुपम त्रिपाठी,सुरेंद्र दीक्षित,अवनींद्र सिंह,दयाशंकर पांडेय,नागेंद्र सिंह,धीरज पांडेय, संतोष बाजपेई, अरविंद जायसवाल तेजू, माधुरी भूषण तिवारी,सुधीर श्रीवास्तव, राम उग्रह शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।