‘लक्ष्मी’ के असफलता से ओटीटी प्लैटफॉर्म को बड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

हाल ही में 9 नवम्बर को अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी’ ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई। फिल्म ने रिलीज़ होने के पहले दिन तो रिकॉर्डतोड़ दर्शक जुटाए लेकिन उसके बाद इस कामयाबी को जारी रखने में नाकामयाब हो गई। इसकी वजह से फिल्म को लोगों का नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला। फिल्म को लेकर दर्शकों को जितनी उम्मीदें थी, वो उन पर खरी नहीं उतर पाई। जिस वजह से ‘लक्ष्मी’ को लोगों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल सका। फिल्म से ओटीटी प्लैटफॉर्म को पहले हफ्ते जितनी कमाई की उम्मीद थी, ‘लक्ष्मी’ केवल उसकी 50 प्रतिशत ही कमाई कर पाई।

इस वजह से ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इसी नुकसान से बचने के लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म्स जल्द ही एक बड़ा फैसला लेने की सोच रहे हैं। यहां तक कि अमेजन प्राइम ने तो ले भी लिया है। अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ हॉटस्टार पर रिलीज होगी, वहीं वरुण धवन की ‘कुली नंबर 1’ अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। दोनों ही फिल्मों के लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म्स ने बड़ा पैसा खर्च किया है।

फिलहाल ओटीटी प्लैटफॉर्म्स फिल्मों को डायरेक्ट उनके प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज करने के लिए बिना फिल्म देखे ही एक बड़ा अमाउंट मेकर्स को दे देते थे। इसकी वजह थी, फिल्म में स्टार्स की फेस वैल्यू यानी कि फिल्म में जितना बड़ा स्टार, उतने अधिक पैसे, लेकिन ‘लक्ष्मी’ की असफलता ने ओटीटी प्लैटफॉर्म्स मैनेजमेंट की आंखें खोल दी हैं। खबरें हैं कि अब ओटीटी प्लैटफॉर्म्स फिल्म के लिए रकम तय करने से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाएंगे। इसमें ओटीटी प्लैटफॉर्म की टीम फिल्म देखेगी और फिर कंटेंट के दम पर फिल्म के लिए रकम तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कविता कौशिक ने सलमान खान की होस्टिंग पर उठाये सवाल, लगा दिए ये गंभीर आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक, अमेजन प्राइम ने कुली नं। 1 के मेकर्स से फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने के लिए कह दिया है। प्लैटफॉर्म्स का मानना है कि वे फिल्म के कंटेंट के हिसाब से फीस तय करेंगे, ना कि फिल्म की कास्ट की फेस वैल्यू के हिसाब से। बिना किसी ए स्टार वाली कई वेब सीरीज लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही हैं, वहीं नामी ए स्टार्स वाली फिल्मों ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरा है। ‘लक्ष्मी’ उन्हीं में से एक है।