हिमाचल के अर्की में भीषण अग्निकांड, सिलेंडर धमाकों से दहला बाजार, 8 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत, 9 लापता

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की में देर रात भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। निचले बाजार में अचानक भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग के दौरान एक के बाद एक कई गैस सिलेंडर फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 9 लोगों के लापता होने की सूचना है।

धमाकों के बीच जलकर राख हुईं दुकानें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीती रात अर्की के निचले मेन बाजार में अचानक आग लगी और तेजी से कई दुकानों व मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लगातार हो रहे धमाकों से दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

दमकल कर्मियों को आई भारी दिक्कत
लगातार सिलेंडर फटने के कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को सुरक्षित कर लिया और राहत-बचाव कार्य तेज किया गया।

करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 2:45 बजे अर्की बाजार के एक पुराने लकड़ी के भवन में आग लगी थी। लकड़ी की संरचना होने के कारण आग तेजी से फैल गई। इस अग्निकांड में करीब 15 मकान और कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

बच्चे की मौत, घायलों का इलाज जारी
डीसी ने पुष्टि की कि इस हादसे में 8 वर्षीय बच्चे प्रियांश की दुखद मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता दी गई है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दो घायल लोगों का उपचार नागरिक अस्पताल अर्की में चल रहा है, जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है।

एसडीआरएफ और प्रशासन मौके पर तैनात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया से बातचीत में बताया कि एक बच्चे की मौत की पुष्टि हुई है और कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और स्थानीय विधायक संजय अवस्थी राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

आग लगने के कारणों की जांच जारी
प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह जलती अंगीठी मानी जा रही है, जहां एक घर में नेपाली मूल का परिवार रात में सो रहा था। हालांकि प्रशासन का कहना है कि वास्तविक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।

नेताओं ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस भीषण अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...