वाशिंगटन। वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने तेल डील को लेकर खुलकर बात करते हुए ईरान की मौजूदा स्थिति पर भी सख्त रुख अपनाया।

50 मिलियन बैरल तेल पर बनी सहमति
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला ने अमेरिका से 50 मिलियन बैरल तेल खरीदने को लेकर पूछा था, जिस पर अमेरिका ने सहमति जता दी है। ट्रंप के मुताबिक इस डील की कुल कीमत करीब 4.2 बिलियन डॉलर है। यह जानकारी व्हाइट हाउस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के हवाले से सामने आई है।
बैन हटने के बाद बाजार में आएगा तेल
गौरतलब है कि ट्रंप पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वेनेजुएला अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल तक बैन किया गया तेल देगा। यह तेल वॉशिंगटन के प्रतिबंधों के कारण स्टोरेज में रखा गया था। ट्रंप ने साफ किया कि इस तेल को बाजार भाव पर बेचा जाएगा और इससे होने वाली कमाई पर अमेरिका की नजर रहेगी, ताकि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के हित में हो।
वेनेजुएला पर बढ़ाया दबाव
ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला पर लगातार दबाव बना रहा है कि वह चीन, रूस, ईरान और क्यूबा के साथ अपने आर्थिक संबंध खत्म करे। ट्रंप ने कहा है कि यदि वेनेजुएला इन देशों से दूरी बनाता है, तभी उसे अधिक तेल उत्पादन की अनुमति दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका चाहता है कि वेनेजुएला तेल उत्पादन और निर्यात के लिए सिर्फ अमेरिका के साथ साझेदारी करे और कच्चे तेल की बिक्री में अमेरिका को प्राथमिकता दे।
चीन के असर को कम करना चाहता है अमेरिका
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के नए नेतृत्व से साफ कहा है कि अतिरिक्त तेल उत्पादन की इजाजत अमेरिका की शर्तें मानने पर ही मिलेगी। बता दें कि चीन लंबे समय से वेनेजुएला का करीबी साझेदार रहा है और उसका सबसे बड़ा तेल खरीदार भी है।
ईरान पर ट्रंप का सख्त रुख
ईरान की स्थिति पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, “ऐसा लगता है कि हद पार हो गई है। कुछ ऐसे लोगों को मारा गया है जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए था।” उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसकी सेना हालात को बेहद गंभीरता से देख रही है और कई मजबूत विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
ईरान में बढ़ता जनविद्रोह
गौरतलब है कि ईरान में मौजूदा सत्ता के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। राजधानी तेहरान सहित कई बड़े शहरों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 538 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,670 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine