UP vs GG: जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 की धमाकेदार शुरुआत की, एश्ले गार्डनर की मैच विनिंग पारी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का दूसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात जायंट्स ने 10 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया, जबकि यूपी को करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

गुजरात जायंट्स ने खड़ा किया 207 रनों का विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत मजबूत रही। बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद नंबर तीन पर उतरी अनुष्का शर्मा ने 30 गेंदों पर 44 रनों की अहम पारी खेली।

कप्तान एश्ले गार्डनर का धमाकेदार अर्धशतक
गुजरात की पारी की असली स्टार कप्तान एश्ले गार्डनर रहीं, जिन्होंने 41 गेंदों पर 65 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के और छह चौके निकले। अंतिम ओवरों में जॉर्जिया वेयरहम ने 10 गेंदों पर 27 और भारती फुलमाली ने 7 गेंदों पर 14 रन जोड़कर स्कोर को 207 तक पहुंचाया। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट, जबकि शिखा पांडे और डिएंड्रा डॉटिन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

यूपी वॉरियर्स की खराब शुरुआत
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स को पहला झटका सिर्फ 3 रन के स्कोर पर लगा, जब किरण नवगिरे 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद मेग लैनिंग और फोएब लिचफील्ड के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई, जिससे यूपी ने मुकाबले में वापसी की कोशिश की।

लिचफील्ड की शानदार पारी भी नहीं दिला सकी जीत
मेग लैनिंग 27 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हरलीन देओल बिना खाता खोले और दीप्ति शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। श्वेता सेहरवात ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाए। यूपी के लिए फोएब लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 78 रन बनाए और वह टीम की टॉप स्कोरर रहीं।

अंत में रोमांच, लेकिन जीत गुजरात की
अंतिम ओवरों में आशा शोभना ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। गुजरात की गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया वेयरहम ने 2-2 विकेट लेकर यूपी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...