सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। शिमला से कुपवी जा रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के वक्त बस में सवार थे यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त बस में कई यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन को जानकारी दी गई, लेकिन रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आ गए। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए खाई में उतरकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया और घायलों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घायलों का इलाज अस्पताल में
प्रशासन और राहत टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान करने की प्रक्रिया भी जारी है।
हादसे की वजह की जांच में जुटा प्रशासन
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह सड़क से बस का फिसलना बताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine