नई कार खरीदने से पहले झटका! Toyota ने Innova से Fortuner तक बढ़ाईं कीमतें, जनवरी 2026 से जेब पर बढ़ा बोझ

Toyota Cars Become More Expensive: अगर आप जनवरी 2026 में Toyota की नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे थे, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने पोर्टफोलियो की कई पॉपुलर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले का सीधा असर Innova Crysta, Innova Hycross और Fortuner (Legender सहित) जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर पड़ा है।

कुछ मॉडल सस्ते रहे, कई वेरिएंट हुए बंद
कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ Toyota ने अपने लाइन-अप से कुछ वेरिएंट्स को हटाने का भी फैसला लिया है। हालांकि राहत की बात यह है कि Toyota Taisor, Hilux, Camry, Vellfire और Land Cruiser 300 की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Innova Crysta हुई और महंगी
डीजल इंजन वाली लोकप्रिय MPV Innova Crysta की कीमत में 33,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी इसके लोअर-स्पेक GX वेरिएंट में देखने को मिली है। अब Innova Crysta की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.53 लाख रुपये तक पहुंच गई है। वहीं GX+ वेरिएंट करीब 21,000 रुपये, जबकि VX और ZX वेरिएंट 25,000 से 26,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

Innova Hycross: हाइब्रिड वेरिएंट पर ज्यादा असर
Innova Hycross की कीमतों में इस बार 48,000 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने इसका बेस G वेरिएंट बंद कर दिया है, जिसके बाद अब इस MPV की शुरुआती कीमत 19.15 लाख रुपये हो गई है। GX (O) वेरिएंट करीब 31,000 रुपये महंगा हुआ है, जबकि VX से शुरू होने वाली हाइब्रिड रेंज में लगभग 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टॉप-स्पेक ZX (O) वेरिएंट सबसे ज्यादा महंगा हुआ है।

Fortuner और Legender ने बढ़ाया बजट
जनवरी 2026 में सबसे ज्यादा कीमत बढ़ोतरी Toyota Fortuner GR-S में देखने को मिली है, जिसकी कीमत 74,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। वहीं Fortuner Legender वेरिएंट भी करीब 71,000 रुपये महंगा हो गया है। अब Toyota Fortuner की कीमत 34.16 लाख रुपये से बढ़कर 49.59 लाख रुपये तक पहुंच गई है। इसके साथ ही डीलर लेवल पर मिलने वाला Leader वेरिएंट भी बंद कर दिया गया है।

Rumion के एंट्री वेरिएंट पर लगा ब्रेक
कीमतों में बदलाव के साथ Toyota ने Rumion के एंट्री-लेवल E MT वेरिएंट का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है, जिसकी कीमत पहले 9.51 लाख रुपये थी। अब Toyota Rumion की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 13.62 लाख रुपये तक रहेगी।

ग्राहकों के लिए क्या है संकेत?
Toyota की यह कीमत बढ़ोतरी उन ग्राहकों के लिए बड़ा झटका है, जो भरोसेमंद MPV और SUV को बजट में खरीदने की तैयारी कर रहे थे। ऑटो सेक्टर के जानकारों का मानना है कि आने वाले महीनों में अन्य कार कंपनियां भी कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...