नई दिल्ली: Apple का पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च होने से पहले ही चर्चा में है। डिजाइन और फीचर्स से जुड़े लीक लगातार सामने आ रहे हैं। iPhone लवर्स बेसब्री से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। फुबोन रिसर्च के एनालिस्ट आर्थर लियाओ (Arthur Liao) के अनुसार, टॉप मॉडल की कीमत लगभग $2,399 (लगभग 2.16 लाख रुपये) हो सकती है। लोकप्रिय एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के अनुमान भी इसी रेंज में हैं। Apple ने अभी तक फोल्डेबल iPhone की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लगातार आ रही खबरों से यह स्पष्ट है कि लॉन्च बहुत करीब है।
Samsung और Huawei से ज्यादा महंगा होगा Apple Fold
सैमसंग के Galaxy Z Fold 7 की कीमत इंडोनेशिया में लगभग $2,019 (लगभग 1.7 लाख रुपये) है। वहीं, Huawei Mate X6 लगभग $850 (लगभग 70 हजार रुपये) में मिलता है। Apple का फोल्डेबल iPhone इन दोनों से काफी महंगा होगा। हालांकि, Apple के लिए यूजर्स का क्रेज इसे मार्केट में लोकप्रिय बनाए रख सकता है।
क्यों इतनी ज्यादा कीमत?
आर्थर लियाओ के मुताबिक, फोन में हाई-क्वालिटी कंपोनेंट्स का इस्तेमाल इसे प्रीमियम बनाता है। फोल्डेबल iPhone में टॉप-क्लास डिस्प्ले पैनल और हिंज मैकेनिज्म होंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के साथ-साथ कीमत भी बढ़ा देंगे।
डिजाइन और बैटरी:
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold का डिजाइन Samsung Galaxy Z Fold सीरीज जैसा होगा – किताब की तरह बीच से मुड़ने वाला। Apple का प्रोटोटाइप अब EVT (Engineering Validation Test) स्टेज तक पहुंच गया है। इसके अलावा कंपनी बैटरी लाइफ से जुड़ी चुनौतियों पर काम कर रही है, क्योंकि फोल्डेबल फोन में दो स्क्रीन होने के कारण बैटरी खपत ज्यादा होती है।
2026 में कितनी यूनिट्स बिकेंगी?
फुबोन रिसर्च का अनुमान है कि Apple 2026 में अपने फोल्डेबल iPhone की लगभग 5.4 मिलियन (54 लाख) यूनिट्स बेच सकता है। हाल के महीनों में कंपनी ने पार्ट्स और प्रोटोटाइप असेंबल करने में काफी प्रगति की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine