Patna Accident News: बेकाबू थार ने मचाया तांडव, सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने फूंकी गाड़ी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर तेज रफ्तार और बेकाबू थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े छह लोगों को कुचल दिया। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए लोगों ने थार में आग लगा दी।

गोला रोड पर तेज रफ्तार थार ने रौंदे लोग
पुलिस के मुताबिक, दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर थार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। अनियंत्रित वाहन ने पहले एक गाड़ी को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलता चला गया। जो भी सामने आया, ड्राइवर उसे टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

हादसे में 6 घायल, 4 की हालत गंभीर
इस भीषण दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में कुछ लोग खून से लथपथ थे, जबकि किसी के पैर में गंभीर चोट आई है।

गुस्साई भीड़ ने थार को किया आग के हवाले
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने थार गाड़ी में आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। टायर, सीट और अन्य हिस्से पूरी तरह जल गए, केवल लोहे का ढांचा बचा, जिसे देखकर गाड़ी की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया।

इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गोला रोड इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। हालात को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया और गुस्साई भीड़ को शांत कराया गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार थार चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...