नशे की लत कितनी ख़तरनाक हो सकती है इसका उदाहरण रूस के तातिन्सकी जिले के तोमतोर गांव की पार्टी से लगाया जा सकता है। जहां एक पार्टी के दौरान उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब सैनिटाइजर पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक पार्टी के दौरान लोगों ने शराब खत्म होने के बाद हैंड सैनिटाइजर ही पी लिया। लेकिन इसका सेवन उन पर भारी पड़ गया। हैंड सैनिटाइजर पीने वाले 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग कोमा में चले गए। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी लोग पार्टी में शराब की मांग कर रहे थे, लेकिन शराब खत्म हो गई थी। इसके बाद वहां मौजूद कोई शख्स सैनेटाइजर की बोतल ले आया और लोग उसे ही पी गए। इस घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया जब वहां मौजूद लोग बेहोश होकर गिरने लगे। तबीयत बिगड़ने पर तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 को एयरक्राफ्ट से क्षेत्रीय राजधानी याकुत्स्क ले जाया गया। इलाज के दौरान 4 और लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सैनिटाइजर से पॉइजनिंग का आपराधिक केस दर्ज किया गया है।

खबरों के मुताबिक पार्टी में शामिल 9 लोगों ने जो हैंड सैनिटाइजर पिया, उसमें 69 प्रतिशत तक मेथनॉल था। जिसे महामारी के दौरान हैंड क्लीनर के तौर पर बेचा जा रहा था। हैंड सैनिटाइजर पीने के बाद लोगों की पॉइजनिंग की वजह से मौत हो गई। फेडरल पब्लिक हेल्थ वॉचडॉग ने बताया है कि इस मामले में सैनिटाइजर से पॉइजनिंग होने का क्रिमिनल केस दर्ज किया गया। बाद में स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नशे के लिए हैंड सैनिटाइजर ना पीने की अपील की।
यह भी पढ़ें: युवक के अंतिम संस्कार के बाद मिली ऐसी खबर, ख़ुशी से झूम उठे परिजन
बता दें कि रूस में अब तक कोरोना वायरस के कुल 20,64,748 केस सामने आ चुके हैं जबकि 35,778 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, रविवार को रूस में एक दिन में कोरोना के 24,822 नए मामले मिले।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine