मध्य प्रदेश का उज्जैन जिला बीते बुधवार को उस वक्त दहल उठा जब जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सात लोगों की लाश प्राप्त हुई। मृत पाए गए लोगों में छह मजदूर और एक महिला शामिल है। वैसे बताया जा रहा है कि जिन लोगों को लाश मिली हैं, उनमें से कुछ शराब पीने के आदी थे और जहरीली शराब पी की वजह से ही उनकी मौत हुई है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि इन लोगों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
जिले के थाने के छत्री चौक इलाके में पुलिस को दो लोगों के मृत पाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। इस दोनों की पहचान क्षेत्र में ही रहने वाले दो मजदूरों के रूप में हुई। अभी पुलिस इन दोनों मजदूरों की मौत के कारणों की तफ्तीश कर ही रही थी, कि इसी क्षेत्र में पुलिस को एक और शव प्राप्त हुआ। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों के बाद पुलिस को दो शव और मिले।
यह भी पढ़ें: #WorldHandWashDay : सीएम योगी ने लोगों से किया नियमित हाथ धोने की अपील, डीएम ने लगाया शिविर
इसके अलावा पुलिस को कोतवाली थाना क्षेत्र में भी तेलीवाड़ा इलाके में एक मजदूर की लाश मिली। बुधवार को ही महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग इलाके में कपड़े का ठेला लगाने वाले एक शक्स की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री ने ट्विट कर उपभोक्ताओं को दी नई जानकारी, कहा ‘सही बिल-समय पर बिल’ उपभोक्ता का अधिकार
एसपी मनोज सिंह ने बताया कि सभी मामलों में पीएम और अन्य जांचें करवाई गई हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। ये सभी शव 12 घंटे से भी कम समय के अंदर कुछ किमी के इलाके में ही मिले हैं।