मिर्जापुर। नवरात्र उत्सव धूमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। तीसरे दिन मां विंध्यवासिनी के चरणों में लगभग 50 हजार भक्तों ने शीश नवाया। मंगला आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह का कपाट खुलते ही मां का दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गयी। गंगा स्नान कर भक्त सीधे मां के दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे थे।
इस बार नवरात्र मेले में बिहार, झारखण्ड एवं प्रदेश के पश्चिमी जिलों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों और निजी वाहनों से मां के दरबार में दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे है। विंध्यधाम के अलावा अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों पर भी बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन पूजन कर पुण्य की कामना की। सुबह से ही त्रिकोण मार्ग श्रद्धालुओं से पटा रहा।