संपत्ति विवाद में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनायल

इंदौर। संपत्ति और गादी को लेकर चल रहे लंबे विवाद के चलते बुधवार शाम इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में किन्नर समाज ने बड़ा और गंभीर कदम उठाया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही झटके में 24 किन्नरों ने एक साथ फिनायल पी लिया, जबकि एमवाय अस्पताल के बाहर चार अन्य किन्नरों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। आनन-फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास कर रहे किन्नरों को काबू में किया और पेट्रोल की बोतलें छीनीं। फिनायल पीने वाले सभी 24 किन्नरों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फिनायल पीने की बात सामने आई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन्नरों ने ऐसा कदम क्यों उठाया। सीएमएचओ को सभी मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने भी रात में एमवाय अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जहर पीने वालों में से दो किन्नरों को आईसीयू में भर्ती किया गया है, बाकी को सामान्य वार्ड में रखा गया है। एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शाम को किन्नर समाज के डेरे में झगड़े और हंगामे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को संभाला गया। स्थिति सामान्य होने के बाद सभी के बयान लिए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, किन्नरों के दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह विवाद गादी और संपत्ति को लेकर है। एक पक्ष सीमा गुरु से जुड़ा है, जबकि दूसरा पायल गुरु का समर्थक बताया जाता है। इस विवाद को सुलझाने के लिए कुछ महीने पहले पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने एसआईटी गठित की थी, लेकिन तीन महीने गुजर जाने के बाद भी टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पहले इस जांच की जिम्मेदारी डीसीपी ऋषिकेश मीणा के पास थी, पर उनके ट्रांसफर के बाद जांच ठंडी पड़ गई।

कुछ दिन पहले भी दोनों गुटों में कहासुनी के बाद अन्नपूर्णा थाने का घेराव किया गया था। इसी बीच नंदलालपुरा क्षेत्र की एक किन्नर ने कथित दो मीडियाकर्मियों पर रेप और धमकी देने का केस दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी पंकज जैन और उसके साथी अक्षय कुमायूं ने डेरे पर आकर उससे जबरन संबंध बनाए और मना करने पर समाज को बदनाम करने तथा एनकाउंटर कराने की धमकी दी।