राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है. इसके साथ ही सांसदों के इस्तीफे की वजह से तेलंगाना की एक सीट पर 30 मई और ओडिशा की एक राज्य सभा सीट पर 13 जून को उपचुनाव होना है. इस तरह से कुल मिलाकर देखा जाए तो 15 राज्यों में राज्यसभा की 59 सीटों पर आने वाले दिनों में मतदान होना है. इन 59 सीटों में से BJP का वर्तमान में 25 सीटों पर कब्जा है. वहीं उसके सहयोगी दलों की बात करें तो पिछली बार JDU के खाते में 2 और AIADMK के खाते में 3 सीटें आई थी. इसी तरह एक निर्दलीय सांसद (MP) को जोड़ लिया जाए तो वर्तमान में इन 59 सीटों में से 31 NDA के पास है.
NDA को नुकसान या UPA को फायदा?
इस बार के चुनाव में इन 31 सीटों को बचाना NDA के लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि विधान सभाओं चुनावों के नतीजे का गणित यह बता रहा है कि इस बार NDA को 7 से 9 सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं UPA की बात करें तो, कांग्रेस के 8, डीएमके के 3, शिवसेना और एनसीपी के एक-एक सांसदों को मिलाकर इसकी कुल संख्या 13 तक पहुंचती है. इस बार के राज्यसभा चुनाव में UPA को 2 से 4 सीटों का फायदा होता नजर आ रहा है.
अन्य दलों की बात करें तो इन 59 सीटों में वर्तमान में सपा के पास 3, बीजेडी के पास 4, बसपा के पास 2 और TRS के पास 3 सांसद हैं जबकि वाईएसआर कांग्रेस, अकाली दल और आरजेडी इन तीनों दलों के पास 1-1 सांसद हैं. इस तरह से वर्तमान में अन्य दलों का आंकड़ा 15 तक पहुंच रहा है. इस बार होने वाले राज्यसभा चुनावों में अन्य दलों को 3 सीटों का फायदा मिलने की उम्मीद है.
आजम खान की बढ़तीं मुश्किलें, सुलतानपुर कोर्ट में याचिका, डीएम को भी नोटिस
यूपी में 11 सीटों पर चुनाव
राज्यवार चुनावी जीत की संभावनाओं को देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में इस बार 11 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में खराब प्रदर्शन का खामियाजा इस बार के राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा को भुगतना पड़ेगा. बसपा के पास वर्तमान में 2 और कांग्रेस के पास 1 सीट थी लेकिन इस बार इन तीनों सीटों में से 2 BJP के पास जा सकती है. इस तरह से 2 सीटों के फायदे के साथ BJP अपने 7 उम्मीदवारों को इस बार राज्यसभा भेज सकती है. वहीं सपा के खाते में पहले की तरह ही 3 सीटें आने की ही संभावना है. बची हुई 11वीं सीट के लिए BJP और सपा में रस्सा-कस्सी होनी है लेकिन BJP के आक्रामक अंदाज और बेहतर रणनीति को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह 8वीं सीट भी उसके खाते में जा सकती है.