सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधीय एवं संगन्ध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप), लखनऊ में एसीएसआईआर (वैज्ञानिक और नवीकृत अनुसंधान अकादमी) का 13वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। एसीएसआईआर के स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डॉ. रितु त्रिवेदी, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ एवं डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों व सभागार में उपस्थित वैज्ञानिको, कर्मचारियों व शोधार्थियों का स्वागत किया एवं कहा कि वे इस आयोजन में सम्मिलित होकर सम्मानित अनुभव कर रहे हैं।
उन्होंने एसीएसआईआर को देश का सबसे बड़ा अकादमिक संस्थान बताया जो डॉक्टोरल अनुसंधान प्रदान करता है एवं यह संस्थान अब तक 831 पीएचडी डिग्रियाँ प्रदान कर चुका हैं और वर्तमान में लगभग 6500 से अधिक छात्र पीएचडी कार्यक्रम में पंजीकृत हुए हैं।
उन्होंने शोध छात्रों को स्वयं पर विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जब निराशा लगे, तो मित्रों, शिक्षकों व सहकर्मियों से बातचीत करने से मानसिक सहयोग प्राप्त करे ।अंत में उन्होंने संकल्प, प्रबलता और भाग्य को सफलता की कुंजी बताया हैं। इसके साथ ही, उन्होंने वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रितु त्रिवेदी, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मुझे आज इस संस्थान मे आयोजित 13वां एसीएसआईआर के स्थापना दिवस समारोह मे आकर बड़ी प्रसन्नता हो रही है।
उन्होंने छात्रों को एसीएसआईआर विज्ञान क्लब का सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने उपस्थित सभी शोध छात्रों को यह सीख दी कि असफलता को कभी स्थायी न मानें, बल्कि आगे बढ़ें और सहयोग के माध्यम से प्रभावशाली टीम वर्क को अपनाते हुए सदा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देते रहें।
उन्होंने यह भी कहा कि सीमैप विज्ञान को व्यापक दृष्टिकोण से देखने का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। डॉ. सुऐब लुक़मान, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीमैप, द्वारा कार्यक्रम समन्वित किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथिगण, संस्थान के वैज्ञानिक, कर्मचारी व शोधार्थी आदि उपस्थित रहे। इस समारोह में बैजिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया गया जिसमे एसीएसआईआर विज्ञान क्लब के छात्रों को मुख्य अतिथि डॉ. रितु त्रिवेदी एवं डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीमैप द्वारा बैज पहनाए गए।
इस दौरान एसीएसआईआर द्वारा आयोजित बायो-आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 वैज्ञानिक, शोध छात्र और संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।