सीएमएस के 12 छात्र नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ़्ट) में चयनित

सीएमएस के 12 छात्र नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ़्ट) में चयनित

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ के 12 छात्र इस वर्ष की नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ़्ट) की प्रवेश परीक्षा 2024 में चयनित हुए है व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।

यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नेशनल टेस्टिग एजन्सी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है व इसमंश देश के हजारों छात्र बैठते हैं।सीएमएस के 12 चयनित छात्र इस प्रकार से हैं लघिमा पांडे, सृष्टि गौतम, श्लोका श्रीवास्तव, मानसी सक्सेना, रोशनी मूलचंदानी, मानसी वर्मा, अविशी यादव, साक्षी सक्सेना, आकृति सिंह, अरीबा अंसारी, तनीषा श्रीवास्तव, रिधिमा सिंह हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘निफ़्ट’ प्रतियोगिता में उच्च अंक पाकर चयनित होने पर सीएमएस मैनेजर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस छात्रों को बधाई दी व इनके माता पिता और टीचर के प्रति आभार व्यक्त किया।


‘निफ़्ट’ परीक्षा उतीर्ण करने पर छात्र बी.डेस, व बी.एफ.,टेक में प्रवेश पा सकता हैं। आज देश भर में नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी के चेन्नई, गाँधीनगर, कोलकता, हैदराबाद, मुम्बई, बैंगलूरू इत्यादि में 16 संस्थान हैं।


यहाँ पर फैशन डिजाइन, लैदर डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, फैशन कम्यूनिकेशन इत्यादि के प्रोग्राम चलते है। सीएमएस लगातार अपने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है। अतः सीएमएस के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारी संख्या में चयनित होते है व देश विदेश में अपने विद्यालय का नाम रोशन करते है।