मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत 106 अभ्यर्थियों को मिले टेबलेट

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त ने मंडल के 106 अभ्यर्थियों को निःशुल्क टेबलेट वितरण किया। आयुक्त ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं की तैयारियों हेतु शासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी हेतु निःशुल्क टेबलेट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में सुनिश्चित सफलता हेतु पूर्ण गम्भीरता एवं मनोयोग से अध्ययन एवं तैयारी करें तथा आज प्रदान किए गये निःशुल्क टेबलेट का अधिकतम सदुपयोग कर वैज्ञानिक तरीके से कम समय में अधिकतम ज्ञान अर्जित करें। उन्होंने कहा कि टेबलेट से ज्यादा आपका करियर महत्वपूर्ण है। अतः जीवन में अपने ध्येय की पूर्ति हेतु फोकस्ड रहकर तथा पूर्ण मेहनत, लगन एवं निष्ठा से तैयारी कर सफलता अर्जित करें, चूंकि जब तक जीवन में सफलता अर्जित नहीं हो जाती अभ्यर्थियों को समर्पित भाव से निरन्तर प्रयत्नशीन रहकर अध्ययन करना होगा।

कमिश्नर ने प्रतियोगी छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि आप कम्पटीशन में सफल नहीं हो पाते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप योग्य नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि प्रतियोगी अभ्यर्थी कोचिंग के साथ-साथ सलाह एवं मार्गदर्शन भी लेते रहें तथा आशा व्यक्त की कि आज प्रदान किए गये टेबलेट अभ्यर्थियों के जीवन के ध्येय की पूर्ति में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि जिदंगी में असफलता का तमगा लेकर न घूमे तथा सही मार्ग पर चलेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। अर्जुन से ज्यादा एकलव्य बनने की कोशिश करें, आप कोचिंग स्टडी में हैं तो सन्यासी की तरह है, जब तक अपना मुकाम हासिल नहीं करते यह तपस्या है। तपस्या करोगे तो परिणाम भी अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सफल हों यही उनकी कामना है।

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली की तैयारी करेगी BJP, 3D स्टूडियो मिक्स तकनीक का होगा उपयोग

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, उप निदेशक समाज कल्याण, एसके राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।