उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने जी मीडिया से बातचीत में राज्य की जनता को आश्वस्त किया कि कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों से निपटने के लिए सरकार अपने सारे विकल्पों का इस्तेमाल करेगी. हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे. उन्हें किए की सजा मिलेगी.
कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन को लेकर सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एक कन्फ्यूजन वाली पॉलिसी है. कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो उसके बयान कुछ और होते हैं और सत्ता बाहर होने पर बयान कुछ और.
विकास दुबे के सरेंडर की चर्चाओं के बीच छावनी में तब्दील हुआ उन्नाव कोर्ट, जानिए फिर क्या हुआ?
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पुलिसकर्मियों के शहादत पर कार्टून जारी करने पर मंत्री ने कहा कि विरोधियों के पास कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा, ”समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में जनता ने नकार दिया. 240 सीटों के दम पर सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी यूपी में 2017 के चुनाव में महज 43 सीटों पर सिमट गई. जनता ना कभी भूलती है और ना कभी माफ करती है.”