एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में सीतापुर के सिधौली तहसील के मनिकापुर गाँव में “नशा मुक्त समाज” (अभियान कौशल का) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक श्री अजीत सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजू पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि रूप मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सिधौली विजय प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहें।

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए कानूनों के भरोसे नहीं रहना चाहिए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक अजीत सिंह बागी ने कहा कि लोकसेवकों की प्रतिबद्धता और जन समर्थन से नशा मुक्ति के कार्यक्रमों को तेज किया जा सकता है। नशा मुक्त समाज के लिए हमको कानून के भरोसें नहीं रहना चाहिए, इसके लिए ह्रदय परिवर्तन की आवशयकता होती है। समाज को नरक में धकेल कर राष्ट्रीय आय में वृद्धि करना लोकतान्त्रिक सरकार का लक्ष्य नहीं होना चाहिऐ। नशा मुक्त समाज के लिए सरकारी प्रयास और जनता का सहयोग आवश्यक है।
हर महिला की पहली जम्मेदारी उसका परिवार है। यदि हर महिला अपने परिवार में नशा करने की आदतों पर नियंत्रण कर लें तो पूरे समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकता है। इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा और यदि वह इस अभियान में अपना योगदान देती है तो निश्चित तौर पर यह अभियान सफल होगा। यह बात संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती अंशिका वर्मा ने कही।
नशा मुक्त समाज के बिना सुरक्षित समाज व सशक्त राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है। नशे पर अंकुश लगाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना पड़ेगा।
संस्थान संयोजक सहर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि नशा व्यक्ति के सोच विचार की क्षमता को नष्ट कर देता है। युवा वर्ग नशे की इस लत से दूर रहे और अपनी उर्जा को देश के विकास व सशक्त राष्ट्र के निर्माण में लगायें।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा न करने और नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए योगदान देने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल, उपाध्यक्ष प्रिन्स मृत्युंजय रस्तोगी , संरक्षक आकाश वर्मा, संयोजक जय प्रकाश द्विवेदी, सह संयोजक सहर्ष श्रीवास्तव, विधिक सलाहकार पंकज मिश्रा, आईटी सेल प्रभारी हर्षित श्रीवास्तव, लखनऊ जिलाध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा, विशिष्ट संरक्षक अमल मेहरोत्रा, सीतापुर जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा, हर्षवर्धन, नितिमा चौरसिया, सुभाष गिरी व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine