माफिया डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार ने एक बार फिर कदम बढ़ाया है। दरअसल, इस परिपेक्ष्य में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई नोटिस के बाद अब योगी सरकार ने यूपी पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों को पंजाब के रोपड़ जेल भेजा है। मुख्तार अंसारी अभी रोपड़ जेल में बंद हैं।

मुख्तार अंसारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की थी नोटिस
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की एक अपील के बाद 18 दिसंबर को यह नोटिस जारी किया था। इससे पहले अंसारी के खिलाफ कई वारंट जारी किए गए थे, लेकिन पंजाब पुलिस ने उसकी खराब सेहत का हवाला देकर उत्तर प्रदेश में शिफ्ट करने की अनुमति नहीं दी थी।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्तार अंसारी और उसके नाम से अवैध कारोबार चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। लखनऊ, मऊ और गाजीपुर में अंसारी से जुड़ी करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने कहा- किसान आंदोलन में रचा जा रहा बर्ड फ्लू फैलाने का षडयंत्र
18 सितंबर को उप्र पुलिस ने एक सील संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने पर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी और उनके भाइयों शरजील रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। वहीं 28 अगस्त को मऊ जिला प्रशासन ने अंसारी के करीबी सहयोगी के अवैध बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine