उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपार समर्थन के लिए जनता का आभार प्रकट किया गया। योगी मंत्रिपरिषद ने नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार जताया।

विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंत्रिपरिषद ने भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, केन्द्रीय पुलिसकर्मियों, राज्य पुलिसकर्मियों एवं इससे जुड़े अन्य सभी को हृदय से धन्यवाद दिया है। बैठक में पारित प्रस्ताव के मुताबिक, प्रदेश की जनता ने न केवल भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए उसे प्रचंड बहुमत देकर सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त किया है, बल्कि अन्य दलों को संदेश भी दे दिया है। जनता ने बता दिया है कि अब प्रदेश में विकास एवं सुशासन के अलावा खोखले नारों, जातिवाद एवं परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।
सुरक्षा, सुशासन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार ने 19 मार्च 2017 को कार्यभार ग्रहण किया था। प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को अंगीकार कर विगत पांच वर्षों में प्रदेश सरकार ने सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया। बिजली, पेयजल, स्वच्छता, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य तथा राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं, विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया। कृषि, अवस्थापना विकास, उद्योग, रोजगार सृजन तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से उत्तर प्रदेश में सकारात्मक बदलाव आया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को इस्तीफा सौंपा। इसके साथ ही नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गयी हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine