अलवर में बदला मौसम का मिजाज, ठंड बढ़ी आसमान में छाए बादल

राजस्थान के साथ-साथ अलवर जिले के मौसम में बुधवार से बदलाव हो गया। दिसम्बर महीने के पहले दिन ही अचानक ठंड बढ़ गई। साथ ही दिनभर आसमान में बदल छाए रहे। बरसात की भी संभावनाएं जताई जा रही है। अलवर जिले का तापमान बुधवार को अधिकतम 24 डिग्री व न्यूनतम 16 डिग्री रहा। मौसम विभाग की माने तो एक साथ दो सिस्टम के सक्रिय होने से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। नए सिस्टम का असर अगले दो-तीन दिन कई जिलों में रहने की संभावना है। अगले 12 घंटों में दक्षिणी अंडमान सागर में एक कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना है। इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने के आसार हैं। इसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।

गुरुवार से रहेगा सबसे ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आ रहे बदलाव के कारण राजस्थान में मावठ संभावना है। राजस्थान में गुरुवार को इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। 2 दिसंबर को राज्य के जोधपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन एवं अकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। उदयपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है।

3 और 4 दिसंबर को ऐसा रहेगा मौसम

इसी तरह 3 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 4 दिसंबर को एक बार फिर से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाः युवाओं को लोन पर मिलेगा 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान

मौसम से जनजीवन प्रभावित

अचानक बदले मौसम का असर जीव जंतु सहित मानव जीवन पर पड़ा है। सर्दी बढ़ने के साथ ही अब गर्म कपड़ों की खरीददारी बढ़ेगी। साथ ही सर्दी में खाये जाने वाले पदार्थो की बिक्री बढ़ेगी। शहर में अनेक जगह गर्म कपड़ों के बाजार सहित सर्दी की मेवा मुफलियों की ढेरी लग गई है। पिछले कई दिनों से सामान्य ठंड होने के कारण मार्किट भी ठंडा था। अब ठंड बढ़ने से मार्किट उठने की संभावना है।