लखनऊ के लूलु मॉल (Lulu Mall) अपने उद्घाटन के साथ ही विवादों में घिर गया है। हाल ही में इस मॉल के अंदर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद हिंदू संगठनों ने सवाल उठाए थे। लुलु मॉल के भीतर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन भड़क गए थे। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर मॉल के अंदर फिर से नमाज पढ़ी जाती है तो फिर वो विवश होकर यहां सुंदर का पाठ करेंगे।

इस मामले को लेकर जांच भी चल रही है। लेकिन यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान इन सबसे बेखबर हैं या फिर वो इस मामलें को लेकर बोलने से डर रहें है। उनसे जब लुलु मॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने न लुलु देखा न टीलू। आजम यहीं नहीं रुके। उन्होंने लुलु मॉल को लेकर लगातार हो रही चर्चा को लेकर भी अजीब बयान दिया। वे हमेशा अपने ही तरीके के बयान देने के लिए जाने जाते हैं।
लंबे समय तक जेल में रहने के बाद बाहर आए आजम खां लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। इसी बीच कल गुरुवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमने ना लुलु देखा, न टीलु देखा। हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग जाते हैं उनसे पूछिये। आजम ने आगे कहा कि ‘यह भी कोई बात हुई। केवल लुलु लोलो टुलु टोलो। बस लुलु लुलु हो रहा है। ऐसा लगता है जैसे और कोई काम ही नहीं है।’ बता दें कि लखनऊ में लुलु मॉल खुलने के बाद से ही चर्चा में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को इसका उद्घाटन किया था और 11 जुलाई से आम जनता के लिए खोल दिया गया।
ओपी राजभर बोले- मुसलमानों को डर दिखाकर सपा लेती है वोट, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
इससे पहले भी लुलु मॉल को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम ने योगी सरकार पर निशाना साधा था। नमाजियों पर एफआईआर के मामले में रामपुर में आजम ने कहा था कि यह कम है कि हर मस्जिद में पाबंदी नहीं लगी है। हर इबादतगाह में पाबंदी नहीं लगी है। यह कोई नई बात नहीं है। यह वो हैं जिसकी उम्मीद की जाती है। इसमें कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine