रसोई गैस पर जमीन से आसमान तक जंग छिड़ गयी है. एक विमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक कांग्रेस नेता से कहासुनी हो गयी. कांग्रेस की नेता ने स्मृति ईरानी से रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई पर सवाल पूछे. स्मृति ईरानी ने उनके सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया. सिर्फ इतना ही कहा कि वह लोगों को बाहर निकलने के लिए रास्ता दें. लोग परेशान हो रहे हैं.
स्मृति ईरानी के साथ नेटा डिसूजा की कहासुनी
दरअसल, स्मृति ईरानी और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta Dsouza) दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाई में यात्रा कर रहीं थीं. इसी दौरान नेटा ने स्मृति ईरानी पर सवालों की बौछार कर दी. पूछा कि महंगाई से लोग परेशान हैं. नेटा ने इसका वीडियो बनाया और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया. इस वीडियो के साथ नेटा डिसूजा ने लिखा- गुवाहाटी फ्लाइट में स्मृति ईरानी जी से सामना हुआ. रसोई गैस (LPG Cylinder) की लगातार बढ़ती कीमतों पर सुनिये उनके जवाब. महंगाई का ठीकरा, वे किन-किन चीजों पर फोड़ रही हैं! जनता पूछे सवाल, स्मृति जी दें टाल! वीडियो के अंशों में जरूर देखिये, मोदी सरकार की सच्चाई!
स्मृति ने नहीं दिया सवालों का सीधा उत्तर
नेटा डिसूजा ने जो 1 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी उनके सवालों का कोई सीधा उत्तर नहीं दे रही हैं. कांग्रेस नेता के साथ हो रही बातचीत के दौरान एक महिला यात्री ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ‘हैप्पी बिहू’ विश किया. उस महिला को स्मृति ने जवाब भी दिया. इस पर नेटा डिसूजा ने कहा कि हैप्पी बिहू बिना गैस, बिना स्टोव के. इस पर स्मृति ईरानी ने नेटा पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया. कहा कि आप झूठ न बोलें. आप गलत कह रही हैं.
रामनवमी में जुलूस के दौरान 4 राज्यों में सांप्रदायिक झड़पें, गुजरात में 1 की मौत
सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता से कहा कि वह उनकी परमिशन के बगैर वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं. इस पर नेटा डिसूजा ने कहा कि आप बहुत अहम पद पर हैं. लोग आपसे जवाब चाहते हैं. नेटा और स्मृति ईरानी के बीच चल रही बकझक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी मोटी वृद्धि हो गयी है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गयी है. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर हो गयी है.