लखनऊ। मिनी फ़िल्म्स के बैनर तले बनी और संतोष सिंह द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ 5 सितंबर को ZEE5 पर रिलीज़ के लिए तैयार है। यह फ़िल्म रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज़ हैव इट’ से प्रेरित है और दर्शकों को एक अनोखी प्रेम कहानी से रूबरू कराती है।
कहानी एक दृष्टिहीन संगीतकार जहान (विक्रांत मैसी) और एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री सबा (शनाया कपूर) की है, जिनकी ट्रेन में हुई आकस्मिक मुलाक़ात एक दिलचस्प रिश्ते की शुरुआत बनती है। फिल्म की विशेषता इसकी भावनात्मक गहराई, हास्य, और दो विपरीत व्यक्तित्वों के बीच की मधुर केमिस्ट्री है।
यह शनाया कपूर की पहली फिल्म है, और उनके अभिनय को लेकर पहले से ही उत्साह है। विक्रांत मैसी ने अपने किरदार को “संवेदनशील और आत्मिक” बताते हुए इसे अपने करियर के सबसे खास अनुभवों में से एक कहा है।
ZEE5 की हिंदी बिज़नेस हेड कावेरी दास ने बताया,आँखों की गुस्ताखियाँ’ एक ताज़गी भरी और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो दर्शकों को एक नया नजरिया देती है। ‘दिल से देखो’। फिल्म में ज़ैन खान दुर्गानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में तैयार इस फिल्म के गाने जुबिन नौटियाल, असीस कौर और खुद विशाल मिश्रा की आवाज़ में हैं, जो कहानी की भावनात्मक परतों को और गहराई देते हैं।