नगर विकास मंत्री ने 54 करोड की लागत से 223 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

नगर विकास मंत्री ने 54 करोड की लागत से 223 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

  • मंत्री ने कुशीनगर जिले के कसया स्थित निराश्रित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया
  • गर्मी में गोवंश को किसी भी प्रकार से भूसा, चारा और पानी की कमी न होने पाए
  • गर्मी धूप से गोवंश को बचाने के लिए भी उचित प्रबंध किया जाए

 

लखनऊ/कुशीनगर । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अपने दो दिवसीय कुशीनगर जिले में प्रवास के दौरान शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कुशीनगर में नगर विकास विभाग द्वारा संचालित 54 करोड रुपये से अधिक लागत के 223 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कुशीनगर जिले के कसया स्थित निराश्रित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण भी किया।

मंत्री एके शर्मा ने कुशीनगर पालिका परिषद के 7.88 करोड़ की लागत के 35 कार्यों का लोकार्पण और 21.46 करोड़ की लागत के 86 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। नगर पालिका परिषद हाटा के 1.88 करोड रुपये लागत के 4 कार्यों का लोकार्पण तथा 1.60 करोड लागत के 4 कार्य का शिलान्यास किया। नगर पंचायत रामकोला में 6.84 करोड रुपये लागत के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 7.48 करोड रुपये लागत के 6 कार्यों का शिलान्यास हुआ।

नगर पंचायत खड्डा में 38 लाख रुपए लागत के तीन कार्यों का लोकार्पण तथा 1.35 करोड रुपये लागत के 4 कार्यों का शिलान्यास हुआ। नगर पंचायत सेवरही में 3.08 करोड रुपये लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण तथा 7.30 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। नगर पंचायत तमकुहीराज में 40 लाख रुपए लागत के 01 कार्य का लोकार्पण तथा 5.92 करोड रुपए लागत के 21 कार्यों का शिलान्यास हुआ। नगर पंचायत छिनौती में 94 लाख रुपए लागत के 04 कार्यों का लोकार्पण तथा 1.16 करोड रुपए लागत के 03 कार्यों का शिलान्यास किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पूर्वांचल के विकास में माननीय प्रधानमंत्री जी का बहुत बड़ा योगदान है। पूर्वांचल के विकास के लिए उन्होंने कहा कि मै पीएमओ में नौकरी के दौरान भी स्वयं पूरा प्रयास किया था। आज भी पूरा प्रयास कर रहा हूं। इतना विकास होने के बावजूद भी विपक्ष कहता है कि सरकार क्या कर रही है।

मंत्री ने कुशीनगर जिले के कसया स्थित निराश्रित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश को गुड और चारा खिलाया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के दौरान गो आश्रय स्थल में रह रहे सभी गोवंश को किसी भी प्रकार से भूसा, चारा और पानी की कमी न होने पाए। गर्मी धूप से गोवंश को बचाने के लिए भी उचित प्रबंध किया जाए।

सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़, विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक पड़रौना मनीष जायसवाल,विधायक खड्डा विवेकानन्द पांडेय, विधायक तमकुहीराज असीम अरुण, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, राकेश जायसवाल, सभी नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सभासदगण, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, हजारों की संख्या में नगरवासी, मातृ शक्ति उपस्थित रहे।